Last Updated: Monday, August 5, 2013, 20:39

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने नये बैंक लाइसें देने में नियमों में ढील से इनकार करते हुए सोमवार को कहा कि हालांकि उसने आवेदनों की जांच शुरू कर दी है लेकिन इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा।
रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आनंद सिन्हा ने यहां फिक्की के एक कार्य्रकम के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हमने आवेदनों की जांच शुरू कर दी है। यह काफी बड़ा काम है क्योंकि अब हम कारपोरेट घरानों पर विचार कर रहे हैं। इस लिहाज से काम काफी बड़ा है।’
बैंकिंग सुपरविजन के प्रभारी सिन्हा ने कहा कि आंतरिक जांच पूरा होने के बाद रिजर्व बैंक बाहरी जांच समिति गठित करेगा।
सिन्हा ने नये लाइसेंस के लिए नियमों में ढील की संभावना को खारिज किया। इन नियमों में 500 करोड़ रुपये का निवल मूल्य भी शामिल है। मौजूदा गवर्नर डी सुब्बाराव महीने भर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं जिसको देखते हुए यह लगभग तय है कि नये बैंक लाइसेंस के मामले में वे फैसला नहीं करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 20:39