नए बैंड में स्पेक्ट्रम देने पर विचार होगा आज

नए बैंड में स्पेक्ट्रम देने पर विचार होगा आज

नई दिल्ली : मंत्रियों का अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) नए बैंड में स्पेक्ट्रम देने के जटिल मुद्दे पर कल विचार करेगा। समूह इस बारे में दूरसंचार आयोग की सिफारिशों पर विचार करेगा।

दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर ने संवाददाताओं को बताया, `दूरसंचार आयोग ने ट्राई के स्पष्टीकरण तथा दूरसंचार विभाग की समिति की सिफारिशों के बाद अपने जवाब को आज अंतिम रूप दे दिया।` उन्होंने कहा कि इस जवाब को ईजीओएम के समक्ष रखा जाएगा। हालांकि उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया। ईजीओएम की अध्यक्षता वित्तमंत्री पी चिदंबरम कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 00:44

comments powered by Disqus