Last Updated: Monday, January 2, 2012, 04:48
मुंबई: बंबई शेयर बाजार में नये साल के पहले कारोबारी सत्र की शुरआत सोमवार को अच्छी रही जबकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 69 अंक सुधरा।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 69.12 अंक सुधरकर कर 15,524.04 अंक रहा। सरकार ने पात्र विदेशी निवेशकों को भारतीय शेयर बाजारों में सीधे निवेश करने की अनुमति दी है।बीते चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 507 अंक से अधिक टूटा था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरआती कारोबार में 11.60 अंक सुधरकर 4,635.90 अंक रहा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 10:18