नए साल में बढ़ेंगे पेट्रोल के दाम ! - Zee News हिंदी

नए साल में बढ़ेंगे पेट्रोल के दाम !

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: नया साल शुरू होने से पहले आम जनता को महंगाई का करंट लग सकता है। तेल कंपनियों की शनिवार को बैठक है जिसमें माना जा रहा है कि पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये 25 पैसे (सवा दो रुपये) का इजाफे का फैसला लिया जा सकता है।

 

सीएनजी के दाम पौने दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाने के बाद अब पेट्रोल के दाम भी बढ़ सकते हैं। तेल कंपनियां महीने में दो बार पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को होनेवाली बैठक में तेल कंपनियां करीब सवा दो रुपए तक दाम बढ़ाने का फैसला ले सकती हैं।

 

तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती हैं लेकिन इस बार संसद सत्र के दौरान इन कंपनियों ने ऐसा नहीं किया। सरकारी तेल कंपनियों का कहना है कि डॉलर की बढ़ती कीमतों के कारण अब पेट्रोल के दाम बढ़ाने का वक्त आ गया है।

 

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में पेट्रोल के दामों में इजाफा यूपीए की नई मुसीबत का सबब बन सकता है।

First Published: Saturday, December 31, 2011, 18:58

comments powered by Disqus