Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 14:23
नई दिल्ली : क्या आप एक जैसे पुराने कॉकटेल से उब चुके हैं। तो अपना एक नया कॉकटेल तैयार कीजिए क्योंकि इससे आप वर्जिन एयरवेज का लंदन का टिकट जीत सकते हैं। रिचर्ड ब्रैन्सन के स्वामित्व वाली वर्जिन अटलांटिक एयरवेज ने लोगों के लिए एक नई और दुर्लभ प्रतिस्पर्धा का ऐलान किया है। इसमें आपको एक नया कॉकटेल तैयार करना होगा जिसे एयरलाइन के विमान बार (ऑन बोर्ड बार) में 37,000 फुट की ऊंचाई पर परोसा जाएगा।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने हाल ही में दिल्ली-लंदन मार्ग पर अपनी नई एयरबस ए-330 शुरू की है और इसका जश्न मनाने के लिए प्रतियोगिता का ऐलान किया है। सर्वश्रेष्ठ चुनी गई रेसिपी दिल्ली और लंदन के बीच अपर क्लास केबिन के यात्रियों को परोसी जाएगी।
विजेता की घोषणा करने से पहले, तैयार किए गए कॉकटेल्स को चुनकर सूचीबद्ध किया जाएगा और एयरलाइंस तथा खाद्य जगत के विशेषज्ञ इसे चखेंगे। विजयी घोषित कॉकटेल को विमान के बार में अगस्त माह में पेश किया जाएगा। प्रवक्ता के अनुसार, विजेता की रेसिपी और उसका नाम मेनू कार्ड में छापा जाएगा। विजेता को उसके हमसफर के साथ नई एयरबस ए-330 में लंदन जाने का टिकट मिलेगा। वर्जिन अटलांटिक इंडिया के महाप्रबंधक स्टीफन किंग ने कहा, ‘हमने हमेशा भारतीयों की पसंद का ध्यान रखा है। अक्सर हमारे खाद्य और पेय मेनू को लोगों ने सराहा है और हम चाहते हैं कि लोगों को इससे जुड़ने का मौका मिले।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 14:23