Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 14:11
चेन्नई: दुनिया में हीरे का कारोबार करने वाली सबसे बड़ी कंपनी डी बीयर्स को लगता है कि भारतीय बाजार में आने वाले समय में हीरे की जग मग फैलेगी और एक दशक में यह देश इस मूल्यवान रत्न के तीन प्रमुख बाजारों में शुमार होगा।
डी बीयर्स समूह के कार्यकारी निदेशक स्टीफन लुसीएयर ने कहा, ‘भारत इस समय हमारे लिये पांच प्राथमिकता वाले बाजारों में शामिल है और हमें उम्मीद है कि अगले दशक में यह दूसरे या तीसरे स्थान पर होगा।’
उन्होंने कहा कि हीरा कारोबार को आने वाले वषरें में भारतीय तथा चीनी के बाजारों से गति मिलेगी। कंपनी ने भारत के मझोले और छोटे शहरों तक पहुंचने की योजना बनायी है क्योंकि आने वाले समय में ज्यादातर बिक्री इन्हीं शहरों में होगी।
स्टीफन ने कहा, ‘मेरा अनुमान है कि इस समय हीरे की बिक्री में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी भारतीय बाजार की है। अगर आप डी बीयर्स समूह की बिक्री को देखे तो हमारे बिना तराशा हुए हीरे की 50 प्रतिशत से अधिक बिक्री भारत में होती है।’ वह यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिये आये हुए हैं।
कंपनी की भारत में योजना के बारे में पूछे जाने पर स्टीफन ने कहा, ‘हमारी छोटे एवं मझोले शहरों में विस्तार की योजना है क्योंकि अधिकतर कारोबार इन क्षेत्रों से आने की संभावना है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी की इस साल के अंत तक 100 खुदरा दुकानें खोलने की योजना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 14:11