नरमी पर लग सकता है विराम: मोंटेक - Zee News हिंदी

नरमी पर लग सकता है विराम: मोंटेक




नई दिल्ली : औद्योगिक उत्पादन में नवंबर के दौरान करीब छह फीसद की वृद्धि से उत्साहित योजना आयोग ने गुरुवार को भरोसा जताया कि इससे कारोबारी रुख में सुधार में मदद मिलेगी और उम्मीद है कि यह नरमी में विराम का संकेत है।

 

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि स्पष्ट रूप से औद्योगिक उत्पादन में करीब छह फीसदी की बढ़ोतरी अच्छा बदलाव है। उम्मीद है कि इससे उद्योग में नरमी के संकेत मिलता है कि वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर से दिसंबर) के दौरान नरमी खत्म हो जाएगी। विनिर्माण उत्पाद में सुधार के नेतृत्व में औद्योगिक उत्पाद नवंबर 2011 में 5.9 फीसदी बढ़ा। इससे पहले अक्‍टूबर में औद्योगिक उत्पादन 5.1 प्रतिशत संकुचित हुआ था। आज जारी अक्‍टूबर के संशोधित आंकड़ों में यह संकुचन 4.74 फीसद कर दिया गया है।

 

योजना आयोग के उपाध्यक्ष ने हालांकि कहा कि नवंबर के दौरान औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में सुधार से 2011-12 की पूरी तस्वीर नहीं बदलेगी। अहलूवालिया ने कहा कि इस साल सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर करीब सात फीसदी के आस पास रहेगी न कि आठ फीसदी। अंतिम आंकड़ा इस बात पर निर्भर करेगा कि इस बार जनवरी-मार्च की वृद्धि कैसी रहेगी।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 16:39

comments powered by Disqus