Last Updated: Friday, August 19, 2011, 04:57

आरबीआई की घोषणा के अनुरूप देश में महंगाई की दर नवम्बर तक नौ फीसदी से अधिक के स्तर पर बनी रहेगी.
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने गुरुवार को एक समारोह से इतर पत्रकारों से कहा कि महंगाई दर जो 9.22 फीसदी है. यह जुलाई में हमारे द्वारा घोषित अनुमान के करीब है. वर्तमान महंगाई दर संकेत करती है कि वह नवम्बर तक नौ फीसदी से अधिक बनी रहेगी.
ताजा आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई की दर जुलाई में थोड़ा घटकर 9.22 फीसदी पर आई थी. जून में यह दर 9.44 प्रतिशत थी.
पिछले छह अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में खाद्य महंगाई दर 9.03 प्रतिशत रही जबकि इसके पहले के सप्ताह में यह दर 9.9 फीसदी थी. गोकर्ण ने कहा कि खाद्य महंगाई दर भी उच्च स्तर पर बनी रहेगी.
First Published: Friday, August 19, 2011, 10:27