Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 13:54

नई दिल्ली : अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में मांग में कमी के बीच भारत के निर्यात में नवंबर में भी गिरावट दर्ज की गई और यह एक साल पहले इसी माह की तुलना में 4.17 फीसदी की घट कर 22.2 अरब डालर रहा। निर्यात लगातार सात माह से घट रहा है।
नवंबर 2011 में 23.2 अरब डालर का निर्यात हुआ था। इस बार नवंबर में आयात 6.35 फीसदी बढ़कर 41.5 अरब डालर रहा। जिससे व्यापार घाटा करीब 19.28 अरब डालर तक पहुंच गया।
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर 2012-13 के दौरान देश का निर्यात 5.95 फीसद घटकर 189.2 अरब डालर का हो गया। इस दौरान आयात 1.58 फीसद घटकर 318.7 अरब डालर रहा। वाणिज्य सचिव एसआर राव ने कहा कि उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक सरकार निर्यातकों की सहूलियत के लिए कुछ कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों में बढ़ोतरी के कारण देश का आयात बिल बढ़ा है।
नवंबर में तेल आयात सालाना स्तर पर 16.7 फीसद बढ़कर 14.5 अरब डालर का हो गया। गैर-तेल आयात 1.5 फीसद बढ़कर 27 अरब डालर रहा।
अप्रैल से नवंबर 2012 के दौरान तेल का आयात 10.8 फीसद बढ़कर 110 अरब डालर हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 99.3 अरब डालर था। हालांकि इस अवधि में गैर तेल आयात सालाना स्तर पर सात फीसद बढ़कर 208.6 अरब डालर हो गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 13:51