Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 09:05
नई दिल्ली : दूरसंचार नियामक ट्राई का कहना है कि नवंबर 2011 में दूरसंचार कंपनियों को विशुद्ध रूप से 27.4 लाख नये मोबाइल ग्राहक मिले और देश में दूरसंचार सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों की कुल संख्या बढ़कर 91.733 करोड़ हो गई।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार देश में मोबाइल ग्राहकों का आधार नवंबर 2011 के अंत तक बढ़कर 88.43 करोड़ हो गया जो पूर्व महीने में 88.14 करोड़ था।
इससे पहले अक्तूबर में दूरसंचार कंपनियों को 77.9 लाख नये मोबाइल ग्राहक मिले थे। देश का टेलीफोन घनत्व (प्रति 100 व्यक्ति पर फोनधारकों की संख्या) नवंबर के अंत में बढ़कर 76.18 प्रतिशत हो गई।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 15:01