नवंबर में महंगाई दर घटकर 7.24 प्रतिशत पर

नवंबर में महंगाई दर घटकर 7.24 प्रतिशत पर

नवंबर में महंगाई दर घटकर 7.24 प्रतिशत परनई दिल्ली : आलू, गेहूं, चावल, दाल, खाद्य तेल और चीनी के उंचे दाम के बावजूद इस साल नवंबर में मुद्रास्फीति में एक महीना पहले की तुलना में मामूली गिरावट रही और यह 7.24 प्रतिशत रह गई। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति अक्तूबर में 7.45 प्रतिशत पर थी। हालांकि, पिछले साल इसी अवधि में यह 9.46 प्रतिशत रही थी।

आलोच्य अवधि के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति नवंबर 2011 की 8.32 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 8.5 प्रतिशत हो गयी। थोक मूल्य सूचकांक में खाद्य वस्तुओं की हिस्सेदारी 14.3 प्रतिशत है। इस दौरान साग-सब्जी की कीमतों में 1.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। नवंबर 2011 में इसमें 10.68 प्रतिशत की तेजी आई थी। हालांकि, इस दौरान आलू और प्याज की कीमतों में क्रमश: 72.20 प्रतिशत और 17 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। पिछले साल इसी अवधि में इनमें क्रमश: 9.31 प्रतिशत और 35.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

आलोच्य अवधि के दौरान गेहूं की कीमत 23.19 प्रतिशत बढ़ी। नवंबर 2011 में इसमें 4.46 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इस दौरान अनाज की कीमतों में पिछले साल की 2.15 प्रतिशत के मुकाबले 15.85 प्रतिशत की तेजी दर्ज गई। दाल तथा अंडे, मांस और मछली की कीमतों में क्रमश: 19.10 प्रतिशत और 14.19 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। पिछले साल इनमें क्रमश: 14.96 प्रतिशत और 11.40 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी। नवंबर के दौरान ईंधन और बिजली की कीमतों में 10.02 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान डीजल मुद्रास्फीति में 14.60 प्रतिशत की तेजी आई। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 13:52

comments powered by Disqus