नवरात्र में सही खरीददारी - Zee News हिंदी

नवरात्र में सही खरीददारी

नई दिल्ली. त्योहारों का मौसम शुरु हो गया है और बाजार भी लोगों के लिए सज धज के तैयार है. शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं और एक बार फिर से बाजार में रौनक लौटने लगी है. ग्रामीण अंचलों और छोटे नगरों में पटरी बाजार सजने लग जाते हैं और महानगरों में सभी बड़े बाजार, मॉल तथा शोरूम में सेल के नाम पर चकाचौंध बढ़ जाती है.  गांव से लेकर शहर तक लोग इसका लुफ्त उठाते हैं.

 

हमारी अर्थव्यवस्था मुख्यत: खेती पर आधारित है, इस समय भी फसल कट जाने के बाद अन्न और धन के भंडार भरे होने से सभी प्रकार के घरेलू सामानों की खरीददारी की जाती है. इसके अलावा जेवर, जमीन और जायदाद की खरीदारी से लेकर अन्य प्रमुख कार्यों के लिए भी नवरात्रि को शुभ माना जाता रहा है.

 

शारदीय नवरात्रि में जिन लोगों को व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है या कमाई के बावजूद घर में पैसा नहीं टिकता है, वो इस आराधना में शामिल हो सकते हैं.  सीधे तौर पर नवरात्रि के दौरान किए जाने वाले सभी कार्य शुभ फल देते हैं. यही वजह है कि इन नौ दिनों के दौरान एक बार फिर से ग्राहक बाजार का रुख कर लेते हैं.

 

निवेश और खरीदारी के मामलों में नवरात्रि की भूमिका पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ गई है. नवरात्रि के दौरान लाभ-हानि की चिंता किए बिना प्रॉपर्टी की बुकिंग, खरीद और गृह प्रवेश किया जा सकता है.  इसके अलावा नये मकान में गृह प्रवेश करना, नई दुकान, फैक्ट्री या कार्यालय का उद्घाटन करना आदि भी अभी ही किया जा सकता है.

 

पूजा के दिन आप चाहें तो हर चीज की शॉपिंग कर सकते हैं. मां दुर्गा के चन्द्रघंटा स्वरूप की पूजा होती है. माता के स्कन्दमाता स्वरूप की पूजा होती है. इस दिन राहु काल के दौरान कार, बाइक या कोई अन्य वाहन, लोहे का सामान और जेवर आदि की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

 

कुल मिलाकर सही दिन और समय के अनुसार किया गया कार्य और खतीददारी सही मायने में आपको खुश कर सकता है. बाजार में भी अनेकों प्रकार के स्काम और डिस्काउंट के साथ सपरिवार घूमने का अलग अनुभव हो सकता है.

First Published: Saturday, October 1, 2011, 17:12

comments powered by Disqus