नहीं बढेंगे पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम : जयपाल रेड्डी

नहीं बढेंगे पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम : जयपाल रेड्डी

नहीं बढेंगे पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम : जयपाल रेड्डीज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने आज कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम अभी नहीं बढ़ाए जाएंगे। शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रेड्डी ने कहा कि हालांकि तेल कंपनियों को घाटा हो रहा है और उनकी ओर से कीमत बढ़ाने का काफी दबाव भी है। बावजूद इसके सरकार ने तेल व गैस की कीमतों को फिलहाल नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले सूत्रों से यह जानकारी मिल रही थी कि तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम तीन से पांच रुपए तक बढ़ा सकती हैं। सूत्रों का यहां तक कहना था कि तेल कंपनियों को सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई थी। सरकार डीजल के दाम भी बढ़ाने की कोशिश में थी। इस बीच सरकार की अहम सहयोगी तृणमूल कांग्रेस ने धमकी भी दी थी कि वह सरकार के ऐसे किसी भी कदम का विरोध करेगी।

मालूम हो कि बुधवार को तेल मंत्रालय ने कैबिनेट को एक नोट भेजकर डीजल, एलपीजी और मिट्टी तेल के दाम बढ़ाने की मांग की थी। मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति ने इस प्रस्ताव में 50,000 रुपए महीने अथवा छह लाख रुपए सालाना से अधिक कमाई करने वाले परिवारों को सस्ते गैस सिलेंडर की आपूर्ति पूरी तरह बंद करने को कहा गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति संसद के मौजूदा सत्र के समाप्त होने के बाद अपनी पहली बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार कर सकती है।

संसद का मानसून सत्र शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। पेट्रोल के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। सरकार ने पेट्रोल के दाम नियंत्रणमुक्त कर दिए थे लेकिन इसके बावजूद कंपनियों को पेट्रोल पर छह रुपए लीटर का नुकसान हो रहा है।

First Published: Friday, September 7, 2012, 08:35

comments powered by Disqus