Last Updated: Monday, June 3, 2013, 11:50
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: इन्फोसिस कंपनी में दोबारा नारायण मूर्ति की वापसी का अच्छा प्रभाव पड़ा है। इस खबर पर आज शेयर बाजार में अच्छा उत्साह दिख रहा है। इस खबर के बाद पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के शेयर में करीब 9 फीसदी की जबरदस्त उछाल दिखी है।
गौरतलब है कि नारायणमूर्ति कार्यकारी (एक्जीक्यूटिव) चेयरमैन की भूमिका में दोबारा लौटे हैं। यह उछाल इसी का परिणाम माना जा रहा है। बाजार में उनके दोबारा वापसी पर उछाल की बात कही जा रही थी जो सोमवार को सच साबित हुई।
नारायणमूर्ति पूरी तरह सेवानिवृत होने के बाद कंपनी में वापस लौटे हैं तो निश्चित रूप से इसके खास मायने हैं। इस कंपनी के गिरते शेयर के भाव के बीच कंपनी को अब यह आस जगी है कि नारायण मूर्ति के आने से सबकुछ बेहतर होगा।
गौर हो कि 1981 में सात इंजीनियों ने 250 डालर जमाकर इन्फोसिस की शुरुआत की थी। अगस्त में 67 साल के होने जा रहे नारायणमूर्ति ने इन्फोसिस में अपनी वापसी को ‘बहुत असामान्य’ घटना बताया था कहा कि उन्होंने ‘सपने भी नहीं सोचा था’ कि उन्हें फिर से कंपनी की कमान संभालनी पड़ेगी। उन्होंने अपनी नयी पारी को ‘रोमांचकारी’ पर ‘एक नयी चुनौती’ बताया था।
First Published: Monday, June 3, 2013, 11:20