नाल्को के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ चार्जशीट

नाल्को के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ चार्जशीट

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नाल्को के पूर्व चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एके श्रीवास्तव के खिलाफ आरोप पत्र आज दाखिल कर दिया। उन पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक लगभग दो करोड़ रुपये की संपत्ति जुटाने का आरोप है। यह आरोप पत्र सीबीआई जज तलवंत सिंह के समक्ष दाखिल किया गया। सीबीआई का आरोप है कि श्रीवास्तव ने आय के ज्ञात स्रोतों की तुलना में 201 प्रतिशत अधिक तक चल अचल संपत्ति जुटाई।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि उन्हें दो करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति मिली। श्रीवास्तव इस संपत्ति का स्रोत नहीं बता सके। सीबीआई ने श्रीवास्तव, उनकी पत्नी चांदनी, बिचौलिये बीएल बजाज व अनिता बजाज को 25 फवरी को गिरफ्तार किया था। उनके यहां से 10 किलो सोने की ईंटे व आभूषण मिले जिनकी कीमत 2.13 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा इनके पास से 30 लाख रुपए की नकदी मिली। एजेंसी ने इससे पहले रिश्वत के आरोपों में दो आरोप पत्र दाखिल किए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 29, 2012, 18:14

comments powered by Disqus