Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 08:40

नई दिल्ली : सरकार सार्वजनिक एल्युमिनियम कंपनी नाल्को में लगभग 10 प्रतिशत हिससेदारी 15 मार्च को बेचेगी। इससे सरकारी खजाने को लगभग 1,100 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है।
नाल्को ने आज कहा कि सरकार कंपनी में अपने 12.89 करोड़ शेयर या अपनी पांच प्रश्तिात हिस्सेदारी बेचेगी।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है इसके अलावा कंपनी के 12,88,61,925 इक्विटी शेयरों को बेचने का विकल्प होगा। कुल मिलाकर कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी की दस प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जाएगी।
नीलामी के जरिए यह ब्रिकी 15 मार्च को सुबह सवा नौ बजे से अपराह्न साढे तीन बजे तक होगी। मौजूदा बाजार मूल्य पर सरकार को 1180 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
इससे पहले दिन में वित्तमंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह की बैठक हुई जिसमें निर्गम के लिए न्यूनतम मूल्य का फैसला किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विनिवेश विभाग ने इस निर्गम को लेकर सिंगापुर, हांगकांग, जापान, अमेरिका व ब्रिटेन में निवेशकों के साथ बैठकें की हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 08:40