निकट भविष्य में श्रम सुधारों की संभावना नहीं: पटेल

निकट भविष्य में श्रम सुधारों की संभावना नहीं: पटेल

नई दिल्ली : भारी उद्योग और लोक उपक्रम मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने गुरुवार को कहा कि देश में निकट भविष्य में श्रम सुधारों की संभावना नहीं दिखती क्यों कि इस बारे में अभी कोई सोच विचार नहीं हो रहा है।

माइंडमाइन सम्मिट के दौरान श्रम सुधारों पर पूछे गए सवाल के जवाब में पटेल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में यह होगा। इस बारे में फिलहाल कोई विचार प्रक्रिया जारी नहीं है, सभी कुछ कागज पर ही सीमित है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि देश में श्रमिक-नियोक्ता संबंध पिछले 5 से 10 साल में बेहतर हुए हैं और अब कंपनियां अपने लाभ में कर्मचारियों का हिस्सा लगाने में संकोच नहीं कर रही हैं।

पटेल ने कहा कि अगर कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करती हैं तो वे संगठन के लिये काम करने वाले कर्मचारियों को लाभ देने से नहीं हिचकिचाती और यह बहुत अच्छा संकेत है। वाहन कंपनियों का संगठन सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) श्रम कानून में ऐसे सुधारों की मांग करता रहा है जिसके तहत कंपनियों को नरमी के दौरान पर्याप्त बेरोजगारी लाभ के साथ कर्मचारियों की छंटनी करने की छूट हा।

पटेल ने कहा कि अगर आप सुधारों की बात करते हैं, कर्मचारियों को जब चाहे रखने और हटाने की छूट की पश्चिम या कन्य देशों में लागू नीति भारत में नहीं है पर मेरी राय में कामगारों तथा नियोक्ताओं के बीच अब ज्यादा समझदारी का संबंध है। एयर इंडिया के मुद्दे पर पटेल ने कहा कि एयरलाइन का निजीकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर मैंने हमेशा एयर इंडिया के निजीकरण का समर्थन किया है। इसका बस एक ही कारण है कि ऐसे सेवा क्षेत्रों में जहां उपभोक्ताओं से सीधा व्यवहार करना होता है, वहां मेरे हिसाब से निजी क्षेत्र का ही काम करना बेहतर होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 17:09

comments powered by Disqus