निचले स्तर पर लिवाली के चलते सोना-चांदी मजबूत

निचले स्तर पर लिवाली के चलते सोना-चांदी मजबूत

नई दिल्ली: मौजूदा निचले स्तर पर लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने, चांदी में तेजी दर्ज की गयी।

सोने के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ 31000 रुपए प्रति दस ग्राम ओैर चांदी के भाव 550 रुपए चढ़कर 54,250 रुपए प्रति किलो हो गये। बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा निचले स्तर पर स्थानीय लिवाली के चलते सोना, चांदी की कीमतों में तेजी आई।

घरेलू बाजार में सोना 99. 9 और 99 . 5 शुद्धता के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,000 और 30,800 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 25,100 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 550 रुपए की तेजी के साथ 54,250 रुपए प्रति किलो बंद हुए। जबकि सटोरिया लिवाली समर्थन के अभाव चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1400 रुपए टूट कर 53,200 रुपए किलो बंद हुए।

मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की गिरावट के साथ 87000-88000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 17:56

comments powered by Disqus