निफ्टी से हटेंगी विप्रो तथा सीमेंस

निफ्टी से हटेंगी विप्रो तथा सीमेंस

मुंबई : नेशनल स्टाक एक्सचेंज के बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी से विप्रो तथा सीमेंस का शेयर सोमवार से हट जाएगा। निफ्टी 50 शेयरों पर आधारित बेंचमार्क सूचकांक है।

एक्सचेंज के परिपत्र में कहा गया है कि निफ्टी में विप्रो तथा सीमेंस की जगह इंडसइंड बैंक तथा सार्वजनिक खनन कंपनी एनएमडीसी लेगी।

निफ्टी का प्रबंधन इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्राडक्टस लिमिटेड करती है। फर्म ने अपने समयवार समीक्षा के तहत विप्रो व सीमेंस को हटाने का फैसला किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 14:24

comments powered by Disqus