नियो स्पोर्ट्स रेट में 7% वृद्धि करेगी! - Zee News हिंदी

नियो स्पोर्ट्स रेट में 7% वृद्धि करेगी!

 

नई दिल्ली : दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट ने कहा है कि खेलों का प्रसारण करने वाली कंपनी नियो स्पोर्ट्स अपने चैनलों के लिये अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) की रिलायंस बिग टीवी के सब्स्क्रिप्शन शुल्क में 7 प्रतिशत वृद्धि कर सकती है।

 

दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) के चेयरमैन न्यायमूर्ति एस बी सिन्हा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, नियो स्पोर्ट्स एक जनवरी 2009 से सब्स्क्रिप्शन शुल्क में 7 प्रतिशत वृद्धि कर सकती है। टीडीसैट ने आगे कहा कि बिग टीवी को दो सप्ताह के भीतर याचिकाकर्ता को जांच की अनुमति देनी चाहिए, ताकि कंपनी ग्राहकों की औसत संख्या का आकलन कर सके।

 

बिग टीवी ने अपने डीटीएच के लिये प्रसारण कंपनी के दो चैनल..नियो क्रिकेट तथा नियो स्पोर्ट्स..लिया था।
नियो स्पोर्ट्स की अर्जी पर टीडीसैट का यह निर्देश आया है। नियो स्पोर्ट्स ने इस संबंध में एडीएजी समूह की कंपनी के साथ जून 2008 में समझौता किया था।

 

ट्राई के नियम एवं शर्तों के मुताबिक रिलायंस बिग टीवी को कंडीशनल एक्सेस सिस्टम (सीएएस) विहीन क्षेत्र में चैनल के लिये जो शुल्क देना था, वह करीब 19.37 रुपये था। बहरहाल, दिसंबर 2008 में ट्राई से नया नियम पेश किया और प्रसारकों को जनवरी 2009 से शुल्क में 7 प्रतिशत वृद्धि की अनुमति दी।

 

इस वृद्धि के बाद, नियो स्पोर्ट्स चैनलों का शुल्क 20.73 रुपये हो गया। बाद में, बिग टीवी द्वारा उपलब्ध कराये गये एसएमएस रिकार्ड को देखते हुए नियो स्पोर्ट्स ने बिल में वृद्धि कर दी। हालांकि, समझौते की शर्तों के तहत शुल्क देयता को लेकर विवाद हुआ। नियो ने बिग टीवी द्वारा उपलब्ध कराये गये ग्राहकों की संख्या पर भी सवाल उठाये।
नियो स्पोर्ट्स ने 31 मार्च 2011 को टीडीसैट का दरवाजा खटखटाया और 18 प्रतिशत ब्याज के साथ 6.2 करोड़ रुपया बकाये का भुगतान करने को लेकर बिग टीवी को निर्देश देने का न्यायाधिकरण से अनुरोध किया।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 14:02

comments powered by Disqus