Last Updated: Friday, March 9, 2012, 10:40
नई दिल्ली : फरवरी में निर्यात 4.3 प्रतिशत बढ़कर 24.6 अरब डालर का रहा, जबकि आयात 20.6 प्रतिशत बढ़कर 39.8 अरब डालर पर पहुंच गया। इससे फरवरी में व्यापार घाटा 15.2 अरब डालर पर पहुंच गया। वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
चालू वित्त वर्ष के प्रथम 11 महीने (अप्रैल-फरवरी, 2011.12) में देश का निर्यात 21.4 प्रतिशत बढ़कर 267.4 अरब डालर रहा, जबकि इस दौरान आयात 29.4 प्रतिशत बढ़कर 434.2 अरब डालर रहा जिससे इन 11 महीनों में व्यापार घाटा 166.8 अरब डालर पर पहुंच गया।
खुल्लर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमें 20 प्रतिशत की वृद्धि दर देखने को मिल रही है। इससे लगता है कि आप करीब 300 अरब डालर :वित्त वर्ष के अंत तक हासिल कर लेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 16:10