निर्यात अगस्त में 12.97 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटा कम हुआ

निर्यात अगस्त में 12.97 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटा कम हुआ

निर्यात अगस्त में 12.97 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटा कम हुआनई दिल्ली : देश का निर्यात लगातार दूसरे माह अगस्त में भी बढा और सोना आयात में गिरावट से व्यापार घाटा कम हुआ।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अगस्त में निर्यात 12.97 प्रतिशत बढ़कर 26.14 अरब डालर और आयात 0.68 प्रतिशत घटकर 37.05 अरब डालर रहा। आलोच्य माह में व्यापार घाटा 10.9 अरब डालर रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसी माह व्यापार घाटा 14.7 अरब डालर था।

सोने का आयात अगस्त में घटकर 0.65 अरब डालर रह गया जो जुलाई में 2.2 अरब डालर था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि निर्यात बढ़ रहा है क्योंकि भारतीय निर्यात वस्तुओं के पारंपरिक और नए दोनों बाजारों में मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि निर्यात प्रोत्साहित करने की कोशिश का फायदा हो रहा है और उम्मीद जताई कि अच्छे मानसून से इस साल आर्थिक वृद्धि को मदद मिलेगी।

मंत्री ने यह भी कहा कि रूस भारत के गैर-बासमती चावल के आयात पर से प्रतिबंध हटा लिया है। जुलाई में निर्यात दो वर्ष की उच्चतम वृद्धि दर्ज करते हुए 11.64 प्रतिशत बढ़कर 25.83 अरब डालर रहा। भारत का चालू खाते का घाटा (कैड) मुख्यत: सोना और कच्चे तेल के भारी आयात के कारण बढ गया है। 2012-13 में कैड बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद के 4.8 प्रतिशत (88.2 अरब डालर) तक पहुंच गया। । सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान कैड को 3.8 प्रतिशत (70 अरब डालर) तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 16:56

comments powered by Disqus