निर्यात दिसंबर में 6.7 फीसद बढ़ा - Zee News हिंदी

निर्यात दिसंबर में 6.7 फीसद बढ़ा

नई दिल्ली : भारत का दिसंबर 2011 का निर्यात एक साल पहले इसी माह की तुलना में 6.7 फीसद बढ़कर 25 अरब डॉलर का हो गया। यह जानकारी वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने दी। इस बार दिसंबर में आयात भी 19.8 फीसद की वृद्धि से 37.8 अरब डालर रहा।

 

दिसंबर में व्यापार घाटा :निर्यात पर आयात का आधिक्य: 12.8 अरब डालर रहा। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के दौरान निर्यात 25.8 फीसद बढ़कर 217.8 अरब डालर और आयात 30.4 फीसद की वृद्धि के साथ 350.9 अरब डालर रहा। इस दौरान व्यापार घाटा 133.3 अरब डॉलर रहा।

 

खुल्लर ने संवाददाताओं से कहा ‘मेरा मानना है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान निर्यात 300 अरब डालर का आंकड़ा छू सकता है।’ वर्ष 2010.11 में निर्यात 37.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 245.86 अरब डॉलर था। मार्च 2011 को समाप्त वित्त वर्ष में व्यापार घाटा 167 प्रतिशत उछल कर 101.68 अरब डॉलर था। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 300 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 16:57

comments powered by Disqus