निर्यात बढ़कर 25.34 अरब डॉलर हुआ - Zee News हिंदी

निर्यात बढ़कर 25.34 अरब डॉलर हुआ

नई दिल्ली : देश का निर्यात जनवरी में सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 25.34 अरब डॉलर रहा। पश्चिमी बाजारों की कमजोर मांग और जुलाई, 2011 से निर्यात में लगातार गिरावट आ रही है। इस लिहाज से जनवरी का आंकड़ा ठीक रहा। हालांकि, यदि दिसंबर, 2011 से तुलना की जाए तो जनवरी में निर्यात 6.7 प्रतिशत ही बढ़ा है।

 

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में आयात 20.25 प्रतिशत के इजाफे के साथ 40.1 अरब डॉलर रहा है। इस तरह व्यापार घाटा 14.76 अरब डॉलर का रहा। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई, 2011 में निर्यात 82 प्रतिशत बढ़ा था। वहीं अगस्त में निर्यात की वृद्धि दर घटकर 44.25 प्रतिशत और सितंबर में 36.36 प्रतिशत रह गई। पिछले साल अक्तूबर में निर्यात की वृद्धि दर 10.8 प्रतिशत पर आ गई। लेकिन चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी की अवधि में कुल निर्यात 23.47 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि के साथ 242.79 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

 

वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में निर्यात 300 अरब डॉलर और आयात 460 अरब डॉलर रहने की संभावना है। इस लिहाज से व्यापार घाटा 160 अरब डॉलर रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 1, 2012, 13:58

comments powered by Disqus