Last Updated: Monday, November 12, 2012, 21:15

नई दिल्ली : निर्यात कारोबार में लगातार गिरावट से चिंतित वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा कुछ क्षेत्रों को नये निर्यात प्रोत्साहन के लिये जल्द ही वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात करेंगे।
शर्मा ने स्वीकार किया कि चालू वित्त वर्ष के 360 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल लग रहा है। शर्मा ने आज कहा कि वह औद्योगिक उत्पादन तथा निर्यात को बढ़ावा देने के लिये कुछ क्षेत्रों के लिये कर्ज पर सब्सिडी दिये जाने की मांग को लेकर जल्दी ही वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिलेंगे।
शर्मा ने कहा कि विनिर्माण के साथ-साथ निर्यात को गति देने के लिये कुछ क्षेत्रों के लिये ब्याज में छूट महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, हमें लघु एवं मझोले उद्यमों जैसे क्षेत्रों को दी जाने वाली 2 प्रतिशत ब्याज छूट योजना के दायरे में और क्षेत्रों को लाने की जरूरत है। मैं जल्दी ही इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय के साथ चर्चा करूंगा ताकि इस मामले पर सोच विचारकर उपयुक्त निर्णय लिया जा सके। निर्यात में मई से गिरावट जारी है और पिछले महीने इसमें 1.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। गिरावट के कारण व्यापार घाटा बढ़ रहा है जो अक्तूबर महीने में बढ़कर 21 अरब डालर पहुंच गया।
चालू वित्त वर्ष में 360 अरब डालर के निर्यात लक्ष्य के बारे में शर्मा ने कहा कि अमेरिका तथा यूरोप जैसे परंपरागत बाजारों में मांग में गिरावट बनी हुई है। उन्होंने कहा, निश्चित रूप से जोखिम है..लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले महीनों में चीजें सुधरेंगी।
निर्यात में लगातार गिरावट के बीच विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) निर्यात क्षेत्र से संबद्ध विभिन्न खंडों के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहा है और समीक्षा कार्य अगले कुछ दिनों में पूरा हो जाने की संभावना है। उसके बाद सरकार निर्यात में गिरावट रोकने के लिये कुछ कदम उठा सकती है।
शर्मा ने कहा, जो कुछ भी जरूरत होगी, जो भी सीमित संसाधन में संभव होगा, हम वह करेंगे। मंत्री ने सितंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट पर भी चिंता जतायी।
उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि औद्योगिक उत्पादन में सुधार होगा लेकिन सरकार ने हाल में जो भी नीतिगत कदम उठाये हैं या निर्णय किये हैं, उससे निश्चित रूप से निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा। शर्मा ने कहा कि सरकार उद्योग मंडलों समेत सभी संबद्ध पक्षों के संपर्क में है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 21:15