Last Updated: Friday, April 12, 2013, 00:26
.jpg)
बर्लिन : जर्मनी और अन्य देशों से भारत में निवेश बढ़ाने की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि सरकार का आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने का संकल्प ‘दृढ़’ है। उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि नीतिगत मुद्दों पर देश के भीतर गहन चर्चा से सरकार को कड़े निर्णय लेने में बाधा नहीं आई है।
मनमोहन ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के संकट के कारण भारत पर पड़ने वाले प्रभावों और भारत के आर्थिक विकास में मंदी आने की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारी सरकार ने अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए। भारत जैसे विशाल, विविधताओं एवं जटिलताओं वाले देश में नीतियों के बारे में विकल्प पर गहन चर्चा अवश्यंभावी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन इन चर्चाओं से देश और हमारे लोगों के दीर्घकालीन हित में कड़े निर्णय लेने के मार्ग में बाधा नहीं आई है।
‘डेज़ ऑफ इंडिया इन जर्मनी’ समारोह के समापन के अवसर पर मनमोहन ने अपने संबोधन में कहा कि वास्तव में बेहतरी के लिए हम ऐसी चर्चाओं का स्वागत करते हैं जो हमारी नीतियों को उत्कृष्ट तथा और टिकाऊ बनाते हैं। मनमोहन ने कहा कि सरकार ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 8 प्रतिशत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि विकास की यह दर भारत ने पिछले एक दशक से अधिक समय के दौरान दर्ज की है और मैं समझता हूं कि यही आने वाले समय में संभावित विकास दर है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार को विश्वास है कि देश विकास के उस मार्ग पर वापस लौट सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी आर्थिक बुनियाद मजबूत है। भारत में उद्यमिता और नवोन्मेष की भावना फलफूल रही है। निवेश के काफी मौके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने, विदेशी निवेश आमंत्रित करने और आर्थिक विकास दर को आगे बढ़ाने की प्रतिबढ़ता दृढ है। मनमोहन ने कहा कि सरकार ने देश और विदेश दोनों में भारत को निवेश की दृष्टि से आकषर्क स्थल बनाने की पहल की है।
उन्होंने कहा कि हाल के महीने में हमने राजकोषीय स्थिति बेहतर बनाने और वृहद आर्थिक स्थिरता कायम करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। हमने महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं से जुड़ी परियोजनाओं को लागू करने की दिशा में तेजी से कदम उठाये हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया को हमारा संदेश साफ है। विदेशी निवेश के लिए भारत का द्वार खुला है और हम इसका स्वागत करते हैं । हमने अगले पांच वषरे के दौरान आधारभूत संरचना के क्षेत्र में करीब एक खरब डालर के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 00:26