Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 14:53
मुंबई : नए साल में महज डेढ़ महीने में शेयर बाजार ने निवेशकों की झोली 10,000 अरब रुपये से अधिक भर दी है। इस दौरान, शेयर बाजार ने पिछले पूरे साल हुए नुकसान की आधे से अधिक की भरपाई कर ली है। बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध सभी शेयरों के सकल मूल्य के मुताबिक, आज खत्म हुए कारोबार के अंत में शेयरों का कुल बाजार मूल्य 63,57,880.52 करोड़ रुपये रहा। यह 31 दिसंबर, 2011 की तुलना में 10,09,236.2 करोड़ रुपये या 19 प्रतिशत अधिक है।
पिछले साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को कुल बाजार पूंजीकरण 53,48,644.8 करोड़ रुपये था। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले साल कुल मिला कर 5,054 अंक के नुकसान के साथ 31 दिसंबर, 2011 को 15,454.92 अंक पर था। तब से अब तक यह 2,400 अंक या करीब 15 प्रतिशत सुधर चुका है और आज कारोबार के अंत में यह 17,848.57 अंक पर रहा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 20:23