निवेशकों के संरक्षण के लिए जल्द कदम उठाएगा सेबी

निवेशकों के संरक्षण के लिए जल्द कदम उठाएगा सेबी

मुंबई : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा है कि शेयर बाजारों के अचानक टूटने जैसी स्थिति में निवेशकों के हितों के संरक्षण के लिए दिशानिर्देश अगले कुछ दिन में तैयार किए जाएंगे। अक्तूबर में नेशनल स्टाक एक्सचेंज में इसी तरह की अप्रत्याशित गिरावट आई थी।

सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा ने आज यहां सीआईआई द्वारा आयोजित पूंजी बाजार सम्मेलन के मौके पर संवाददाताओं से कहा, मुझे उम्मीद है कि फ्लैश क्रैश जैसी स्थिति में निवेशकों के संरक्षण के लिए अंतिम दिशानिर्देश अगले कुछ दिन में आ जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 5 अक्तूबर को निफ्टी में 900 अंक की अप्रत्याशित भारी गिरावट आई थी जिसमें निवेशकों की 10,000 अरब रुपये की पूंजी डूब गई थी। इसके बाद एनएसई में कारोबार 15 मिनट के लिए रोक दिया गया था। इस बारे में सेबी के आदेश पर की गई जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है।

एनएसई ने दावा किया था कि इस मामले में किसी तरह की तकनीकी खामी नहीं थी। अप्रत्याशित गिरावट शेयर ब्रोकर एमके ग्लोबल द्वारा संस्थागत ग्राहक की से विभिन्न शेयरों में निचले मूल्य पर 650 करोड़ रुपये के कई आर्डर देने की वजह से आई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 15:46

comments powered by Disqus