Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 22:50

नई दिल्ली : सहारा समूह को अपने निवेशकों को 24,000 करोड़ रुपये का 9 सप्ताह के भीतर भुगतान करने का उच्चतम न्यायालय के आदेश के कुछ घंटे बाद ही कंपनी ने कहा है कि वह शीर्ष अदालत के निर्देशानुसार भुगतान के लिए तैयार है।
समूह के वकील की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उसने वैकल्पिक पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर (ओएफसीडी) धारकों को भुगतान की पेशकश की थी। सहारा ने दावा किया कि उसने दो पे आर्डर तैयार रखे हैं।
समूह ने कहा कि संवैधानिक आडिटर के प्रमाणपत्र के अनुसार 30 नवंबर, 2012 तक दोनों कंपनियों पर ओएफसीडी का बकाया सिर्फ 2,620 करोड़ रुपये था।
सहारा के वकील सतीश किशनचंदानी ने बयान में कहा कि 30 नवंबर, 2012 को सहारा ने 2,620 करोड़ रुपये के पे आर्डर और साथ ही 2,500 करोड़ रुपये की ‘बफर’ राशि की पेशकश की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 22:50