निसान एवलिया भारतीय सड़कों पर हिट, कीमत 8.49 लाख से शुरू

निसान एवलिया भारतीय सड़कों पर हिट, कीमत 8.49 लाख से शुरू

निसान एवलिया भारतीय सड़कों पर हिट, कीमत 8.49 लाख से शुरूज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: निसान इंडिया ने मंगलवार को 2012 के अपने सभी मॉडल लॉन्च किए, जिसमें सात सीटों वाली बहुउद्देशीय वाहन एवलिया भी है। इन नए कारों की कीमत बाजार में 8.49 लाख से शुरू होकर 9.99 लाख तक है। एवलिया के चार मॉडल उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी डीजल से चलेंगे। जिसमें रेनॉल्ट के 1.5 लीटर के9के डीसीआई इंजन होगा। जिसमें जबरदस्त पावर होगा और 85 बीएचपी और 200 एनएम भी होंगे।

निसान मोटर कॉरपोरेट के वाइस प्रजिडेंट टोरू हसेगवा ने संवाददाता को कहा, यह हमारा ग्लोबल निसान पावर 88 का प्लान का एक हिस्सा है, वित्तीय वर्ष 2016 तक हम 10 नए मॉडल को लॉन्च करेंगे। जिसमें दो नए मॉडल हर साल लॉन्च करेंगे।

उन्होंने कहा, 2014 तक कंपनी भारत में डटसन ब्रांड भी लॉन्च करेगी। साथ ही हसेगवा ने कहा, उभरते बाजार में हम ग्लोबल टारगेट को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। भारत, इंडोनेशिया और रूस के लिए प्रति दो प्रोडक्ट लाया जाएगा।
भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए निसान उस पर विचार कर रहा है लेकिन स्पेशल फोकस कीमतों पर होगा।


First Published: Tuesday, September 25, 2012, 17:05

comments powered by Disqus