नीरज जेटली बने HCL इन्फोसिस्टम्स के अध्यक्ष - Zee News हिंदी

नीरज जेटली बने HCL इन्फोसिस्टम्स के अध्यक्ष

 

नई दिल्ली : आईटी हार्डवेयर और सेवा कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स ने नीरज जेटली को अपने इंटरप्राइज साल्यूशन कारोबार का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

 

एचसीएल इन्फोसिस्टम्स ने एक बयान में कहा कि वह कंपनी के बी2बी कारोबर को देखेंगे और सरकार तथा इंटरप्राइज ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेंगे। जेटली कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन का हिस्सा होंगे और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष चिताले को रिपोर्ट करेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 15:34

comments powered by Disqus