‘नेक्स्ट जेन कंडोम’ के लिए अनुदान देंगे बिल गेट्स

‘नेक्स्ट जेन कंडोम’ के लिए अनुदान देंगे बिल गेट्स

‘नेक्स्ट जेन कंडोम’ के लिए अनुदान देंगे बिल गेट्स ह्यूस्टन : यदि आपके पास अगली पीढ़ी के लिए कंडोम पेश करने को लेकर कोई अनोखा विचार है, तो आपको बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से 10 लाख डॉलर तक मिल सकते हैं।

फाउंडेशन इसके लिए 1,00,000 डॉलर के शुरुआती वित्तपोषण के अलावा कुल मिलाकर 10 लाख डॉलर तक देगा। बशर्ते की प्रस्ताव व्यावहारिक हो। बेहतर कंडोम के बारे में विचार गै्रंडचैलेंजस.ओआरजी पर भेजे जा सकते हैं।

लेकिन याद रहे कि अगर ऐसा विचार विकासशील देशों के लिए काफी महंगा रहा फिर जो गर्भधारण रोकने में विफल रहा तो विचार को एक सिरे से खारिज कर दिया जाएगा। अगली पीढ़ी का कंडोम चैलेंज बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ‘ग्रैंड चैलेंजेस एक्प्लोरशन’ का हिस्सा है।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में वैश्विक स्वास्थ्य एवं खोज विज्ञान के निदेशक क्रिस विल्सन ने कहा, ‘स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान के लिए हमें ऐसे विचारों की जरूरत है जो एकदम हटकर हो।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 19:51

comments powered by Disqus