नेपाल में सबसे बड़े आईपीओ लाने की तैयारी

नेपाल में सबसे बड़े आईपीओ लाने की तैयारी

काठमांडो : अपर तामकोशी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट आंरभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के साथ पूंजी बाजार में आने की तैयारी कर रही है। कंपनी 518 करोड़ रुपये मूल्य का आईपीओ लाएगी जो देश में अब तक के सबसे बड़े निर्गमों में से एक होगा।

कंपनी ने शेयर निर्गम से जुड़े कार्य के प्रबंधन के लिए सिटीजन इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (सीआईटी) को अधिकृत किया है। अपर तामाकोशी के कार्यवाहक परियोजना प्रमुख विज्ञान श्रेष्ठ तथा सीआईटी के कार्यकारी निदेशक रिषि राम गौतम ने इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए। 456 मेगावाट क्षमता की परियोजना चालने वाली इस कंपनी की चुकता पूंजी 1,059 करोड़ रुपए है। इसका 49 प्रतिशत सामान्य शेयरधारकों को बेचा जाएगा।

यह शेयर निर्गम दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 34 प्रतिशत शेयर स्थानीय लोगों, कर्मचारी भविष्य निधि, कंपनी के कर्मचारियों, सीआईटी, नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथारिटी, नेपाल टलीकाम और राष्ट्रीय बीमा संगठन आदि को पेश किए जाएंगे। बाद में 15 प्रतिशत शेयरों की बिक्री आम जनता को की जाएगी। इस बिजली परियोजना की कुल लागत 3,529 करोड़ है और यह परियोजना 2014-15 में पूरी होने की उम्मीद है। परियोजना का 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 13:47

comments powered by Disqus