नैनो गरीबों की कार नहीं: रतन टाटा - Zee News हिंदी

नैनो गरीबों की कार नहीं: रतन टाटा

नई दिल्ली: टाटा समूह के अध्यक्ष रतना टाटा अपनी लखटकिया कार नैनो कार को गरीबों की कार नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा है कि इस कार को गरीबों की कार वाली सोच से मुक्त कराने की जरूरत है। टाटा ने प्रगति मैदान में आयोजित 11वें ऑटो एक्सपो के पहले दिन नैनो के सीएनजी संस्करण पेश करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि टाटा मोटर्स ने नैनो की लॉन्चिंग के समय कुछ गलतियां कर दी थी जिससे इसके बारे में गलत धारणाएं बन गई।

 

उन्होंने कहा कि इसे गरीबों की कार के रूप में पेश नहीं किया गया था लेकिन लोगों की ऐसी सोच बन गई जिसकी वजह से इसकी बिक्री पर विपरीत असर पड़ा। टाटा ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने नैनो के मामले में शुरुआती मौके गंवा दिये थे। हम कभी भी अपनी योजनाओं को एक सूत्र में नहीं पिरो सके। इस वजह से नैनो को लेकर कुछ गलत धारणाएं बन गयी। हालांकि मुझे यकीन है कि हम आगे चलकर इस सोच को बदल देंगे और नैनो बेहतर प्रदर्शन करेगी।

 

गौरतलब है कि करीब डेढ़ लाख रुपये की कार नैनो अपनी लॉन्चिंग के बाद से कभी भी रफ्तार नहीं पकड़ सकी। पिछले ढाई वर्षों में 1.5 लाख कारें ही बिक पाई हैं।   (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 17:01

comments powered by Disqus