Last Updated: Monday, November 21, 2011, 12:57
नई दिल्ली : टाटा मोटर्स बिक्री में तेजी लाने के लिए अपनी छोटी कार नैनो को और अधिक शक्तिशाली इंजन और नई विशेषताओं से लैस कर रही है। हालांकि, कंपनी नई विशेषताओं के बावजूद ग्राहकों से अधिक कीमत नहीं वसूलेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, टाटा नैनो को और अधिक आकषर्क बनाने के लिए इसमें 624 सीसी इंजन, इसकी क्षमता 35 पीएस से बढ़ाकर 38 पीएस को जोड़ा गया है। अधिक शक्तिशाली होने के बावजूद कार की ईंधन दक्षता में और सुधार होगा।
टाटा मोटर्स ने दावा किया है कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मान्यता के मुताबिक नैनो एक लीटर पेट्रोल में 25.4 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। कंपनी ने कहा, टाटा नैनो प्रति किलोमीटर 92.7 ग्राम कार्बन डाइ आक्साइड का उत्सर्जन करती है जो कि भारत में उपलब्ध कारों में सबसे कम हैं। इन तमाम विशेषताओं के बावजूद कंपनी ने कार की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। नैनो के तीनों संस्करण को दिल्ली में 1.40 लाख से 1.96 लाख के बीच खरीदा जा सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 18:46