नैसडैक में शुमार होगा फेसबुक का शेयर ! - Zee News हिंदी

नैसडैक में शुमार होगा फेसबुक का शेयर !

न्यूयार्क: चर्चित सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने शेयरों के सूचीबद्ध कराने के वास्ते नैसडैक स्टॉक एक्सचेंज से संपर्क किया है। फेसबुक शीघ्र प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने जा रही है।

 

अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि अरबपति मार्क जुकरबर्ग द्वारा प्रवर्तित फेसबुक ने अपने शेयरों को सूचीबद्ध कराने के मामले में न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज की जगह नैसडैक को वरीयता दी है।

 

इससे जुड़े लोगों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के शेयर नस्दक में एबी नाम से दिखेंगे। रिपोर्ट में फेसबुक द्वारा नैसडैग को वरीयता दिए जाने को न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज पर नैसडैक की जीत बतायी गयी है।

 

गूगल, एप्पल जैसी अग्रणी कंपनियां भी नैसडैक में ही सूचीबद्ध हैं। विश्लेषक माइकल एडम्स ने कहा, ‘सूचीबद्ध कारोबार के लिहाज से यह उसके लिए एक बड़ी जीत है। आमदनी के लिहाज से इसका कोई नाटकीय प्रभाव नहीं होगा, लेकिन यह एक गौरवान्वित करने वाली बात है।’ फेसबुक आईपीओ के अगले माह बाजार में आने की उम्मीद है। इस वेबसाइट से करीब 80 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं।  (एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 13:56

comments powered by Disqus