Last Updated: Friday, January 18, 2013, 15:51
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: मोबाइल कंपनी नोकिया ने कम कीमत वाली सीरीज में डबल सिम वाला नया मोबाइल फोन नोकिया-114 लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत सिर्फ 2,549 रुपये रखी गई है। इस मोबाइल फोन की खास बात है कि इसमें सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन फेसबुक और ट्विटर पहले से ही हैंडसेट में लोड है।
इस मोबाइल हैंडेसट के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसमें एक्सप्रेस ब्राउजर है जिसकी ब्राउजिंग आम फोन के मुकाबले 85 फीसदी तेज रफ्तार में होगी। 2 सिम वाले इस फोन की एक और खासियत है यह नोकिया इजी स्वैप टेक्नालाजी पर आधारित है। साथ ही इस फोन के जरिए नोकिया स्टोर से आप कई उपयोगी एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
नोकिया-114 की खास बातें-डिस्पले- 1.8 इंच QVGA
-कैमरा- .3 मेगापिक्सल
-ड्यूल सिम (GSM+GSM)
-32 जीबी एक्सपैंडेड मेमोरी
-ब्लूटूथ सपोर्ट 2.1
-रेडियो
-नोकिया स्टीरियो WH-102
First Published: Friday, January 18, 2013, 10:32