नोकिया का नया मोबाइल लॉन्च, कीमत 5,349 रु.-Nokia`s new mobile launch price of Rs 5,349

नोकिया का नया मोबाइल लॉन्च, कीमत 5,349 रु.

नोकिया का नया मोबाइल लॉन्च, कीमत 5,349 रु.ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया ने बाजार में नया फोन नोकिया 301 उतारा है। इसमें 3.5 जी इंटरनेट स्पीड के साथ बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा यूजर के लिए दी गई है। इस फोन की कीमत 5,349 रुपये रखी गई है। इस फोन में 3.2 मेगा पिक्सल का स्मार्ट कैमरा लगा है। इसमें ग्रुप फोटो और वीडियो रिकार्डिग की सुविधा दी गई है। साथ ही इस फोन में एक क्लिक में पांच फ्रेम फोटो लेने की सुविधा भी है। यह 2.4 इंच स्क्रीन और स्मार्ट साफ्टवेयर की सुविधाओं से युक्त है।

नोकिया 301 के खास फीचर्स

- डुअल सिम-फोन है में स्‍वैप मोड की सुविधा।
- फोन में 2.4 इंच की छोटी डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन।
-240x320 पिक्सल का रिजॉल्यूशन।
-3.5G इंटरनेट की सुविधा।
- 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा ,इसमें फ्रंट कैमरा नहीं।
- वीडियो स्ट्रीमिंग देने वाला नोकिया का सबसे सस्ता फोन।
-64 एमबी इंटरनल स्टोरेज है और 32 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाने की सुविधा।


First Published: Tuesday, July 2, 2013, 17:06

comments powered by Disqus