नोकिया का प्योरव्यू-808 भारत में लांच

नोकिया का प्योरव्यू-808 भारत में लांच


नई दिल्ली : नोकिया ने अपना नया फोन प्योरव्यू-808 बुधवार को भारत में पेश किया। कंपनी की इस पेशकश से सैमसंग ग्लैक्सी एसथ्री तथा एचटीसी वन जैसे स्मार्टफोन के साथ साथ निकोन तथा सोनी जैसे कैमरों को भी चुनौती मिलने की संभावना है क्योंकि इसमें 41 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा लगा है।

नोकिया इंडिया के निदेशक विपुल मल्होत्रा ने संवाददाताओं को से कहा कि डाल्बी लेबोरेटरीज तथा कार्ल जेइस के साथ मिलकर हमने दुनिया का पहला सुपर कैमरा फोन बनाया है। फिलहाल स्मार्टफोन में कैमरे की क्षमता 5:12 मेगापिक्सल के कैमरे होते हैं। नोकिया ने इस लिहाज से नया मानक तय किया है।

नए फोन की कीमत 33,899 रुपये रखी गई है जो सैमसंग गैलेक्‍सी एसथ्री (43,180 रुपये) तथा एचटीसी वन (42,999 रपये) से काफी कम है। नोकिया प्योरव्यू में चार इंच की टचस्क्रीन है और इसकी इंटर्न मैमोरी 16जीबी की है। उल्लेखनीय है कि स्मार्टफोन खंड में नोकयिा को सैमसंग तथा एप्पल से कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 20:01

comments powered by Disqus