Last Updated: Friday, January 11, 2013, 11:11

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: नोकिया ने लूमिया 920 आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 38,199 रुपये रखी गई है। नोकिया लूमिया 920 पीले, काले, उजले और काले रंग में उपलब्ध है। नए साल में बतौर स्मार्टफोन यह अब तक का सबसे बड़ा लॉन्च है।
नोकिया लूमिया 920 में 4.5 इंच आईपीएस टीएफटी टचस्क्रीन लगी हुई है। इसमें ड्यूलकोर 1.5 गीगाहर्टज प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 32जीबी की इंटर्नल मेमोरी सुविधा दी गयी है। ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ 8एमपी कैमरा लगा है। लूमिया 920 माइक्रोसॉफ्ट के आधुनिक विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
नोकिया लूमिया के खास फीचर
विंडोज फोन-8
4.5 (1280x768) इंच आईपीएस टीएफटी टचस्क्रीन
1जीबी रैम
8.7 मेगापिक्सल (पीछे का कैमरा)
1.2 मेगापिक्सल (आगे का कैमरा)
32 जीबी इंटरनल स्टोरेज
वायरेलस चार्जिंग
First Published: Thursday, January 10, 2013, 15:22