नोकिया के दो फोन आशा-305 व आशा-311 लांच

नोकिया के दो फोन आशा-305 व आशा-311 लांच


नई दिल्ली : नोकिया इंडिया ने गुरुवार को देश में अपनी आशा श्रंखला में दो नए टच फोन `आशा 305 और आशा 311` लांच किए। नोकिया इंडिया के विपणन निदेशक विरल ओजा ने कहा, "नोकिया आशा टच श्रंखला की लांचिंग के साथ हम अपने मोबाइल इंटरनेट उपकरणों की एक श्रंखला मजबूत कर रहे हैं, जो ग्राहकों को इनका अनुभव प्रदान करते हों।

आशा 305 की कीमत 5,029 रुपये है। यह दो सिम वाला फोन है। इसमें 10 एमबी का आंतरिक मेमोरी और दो मेगापिक्सल का कैमरा है। आशा 311 की कीमत 7,139 रुपये है। इसमें 256 एमबी का आंतरिक मेमोरी और 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 23:31

comments powered by Disqus