Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 19:32

नई दिल्ली : नोकिया इंडिया ने अपना बहुचर्चित कैमरा फोन लूमिया 1020 गुरुवार को भारतीय बाजार में पेश किया जो 11 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। इस फोन में 41 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है लेकिन यह 47,000-48000 रहने का अनुमान है। दूसरे देशों में यह 800 डालर में उपलब्ध है।
नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक पी बालाजी ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी लूमिया रेंज के प्रति अच्छा उत्साह देखने को मिला है और हमारा मानना है कि नोकिया 1020 हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा। इस फोन में 38 मेगापिक्सल तथा पांच मेगापिक्सल में फोटो एक साथ ली जा सकती है। लूमिया रेंज में कंपनी के अब 13 माडल हो गए हैं। लूमिया 1020 विंडोज8 आधारित है और इसमें 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 26, 2013, 19:31