Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 13:06

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: फिनलैंड की फोन बनाने वाली कंपनी नोकिया ने दो मोबाइल फोन लॉन्च किया है। आशा सीरीज में मंगलवार को दो किफायती टच स्क्रीन फोन पेश किए। नोकिया के अभी भी स्मार्टफोन की तुलना में बेसिक फोन की बिक्री अधिक है।
जानकारों का कहना है कि गूगल के एंड्रायड साफ्टवेयर आधारित स्मार्टफोन से मिल रही टक्कर से निपटने में आशा 308 और आशा 309 नोकिया के लिए मददगार साबित हो सकता है। नोकिया अभी प्रति दिन 10 लाख बेसिक फोन बेचती है।
नोकिया आशा 308 की खूबियां
-नोकिया ओएस
-400x240 पिक्सल रिजोल्यूशन
-ड्यूल सिम
-2MP कैमरा
-64MB इंटरनेल स्टोरेज
-एफएम रेडिया आरडीएस के साथ
नोकिया आशा 309 की खूबियां
-नोकिया ओस
-400x240 पिक्सल
-2MP कैमरा
-ब्लूटूथ के साथ वाईफाई
-64MB इंटरनेल स्टोरेज
-एफएम रेडियो आरडीएस के साथ
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 08:27