Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 13:22
हेलसिंकी/नई दिल्ली : मोबाइल हेंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया कॉरपोरेशन को जनवरी-मार्च तिमाही में 929 मिलियन यूरो (1.21 बिलियन डॉलर) का घाटा हुआ। कंपनी को यह नुकसान अप्रत्याशित चुनौती और बिक्री में कमी के कारण हुआ। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 344 मिलियन यूरो का शुद्ध लाभ हुआ था। फिनलैंड की इस कंपनी ने एक वक्तव्य जारी कर यह बात कही। 31 मार्च, 2012 तक के बीते तीन महीने में नोकिया की कुल बिक्री में पिछले आंकड़ों की तुलना में 29 फीसदी की गिरावट आई।
गौर हो कि इन सालों में नोकिया को अन्य कंपनियों जैसे एप्पल, सैमसंग, एचटीसी से काफी तगड़ी चुनौती मिली। जिस वजह से कंपनी के कुल सेल्स पर इसका असर पड़ा। नोकिया के सीईओ स्टीफन इलोप ने कहा कि पिछली साल की तुलना में नई रणनीतियों की बदौलत प्रगति हुई है, लेकिन हमें अनुमानित चुनौतियों से ज्यादा मुकाबला करना पड़ा है। कंपनी ने कहा कि बीते तिमाही में 82.7 मिलियन मोबाइल की बिक्री की गई।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 20, 2012, 00:05