Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 17:07

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया को 2,000 करोड़ रुपये का कर नोटिस भेजा है। यह नोटिस भारत में कारोबार से जुड़े लेनदेन से संबंधित है। हालांकि, दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले में अंतरिम स्थगन दे दिया है। नोकिया ने आयकर विभाग के आदेश को अदालत में चुनौती दी है।
आयकर विभाग के सूत्रों ने यहां कहा कि विभाग ने गत 21 मार्च को नोकिया को नोटिस भेजकर 2,000 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा था।
नोकिया ने कर नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उसके कारोबारी परिचालन में कानूनों का पूरी तरह अनुपालन किया जाता है।
नोकिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि कंपनी भारतीय आयकर विभाग से नोटिस मिलने की पुष्टि करती है। नोकिया इस मामले में जोर देकर कहती है कि उसने स्थानीय कानूनों का पूरी तरह अनुपालन किया है और साथ ही भारत तथा फिनलैंड के बीच द्विपक्षीय कर संधि के हिसाब से काम किया है। कंपनी इस मामले में मजबूती से अपना पक्ष रखेगी।
इस मामले में नोकिया ने पिछले सप्ताह दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। अदालत ने 22 मार्च को आयकर विभाग को नोटिस जारी करते हुए जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा और साथ ही पूरी कर मांग पर अंतरिम स्थगत दे दिया। अगले आदेश तक नोकिया से कर नहीं वसूला जा सकता। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 14:36