नोकिया ने पेश किया नया मोबाइल लूमिया 610

नोकिया ने पेश किया नया मोबाइल लूमिया 610

नोकिया ने पेश किया नया मोबाइल लूमिया 610नई दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया ने गुरुवार को अपना नया फोन नोकिया लूमिया 610 पेश किया। इसकी कीमत 12,999 रुपये है।

इस श्रेणी में कंपनी के पास दो और हैंडसेट लूमिया 710, तथा लूमिया 800 है जिसकी कीमत क्रमश: 15,000 रुपये तथा 24,000 रुपये है।

कंपनी ने निदेशक वी रामनाथ ने यहां इस अवसर पर संवाददातओं से कहा, ‘यह स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले नयी पीढी के लोगों के लिए विंडोज प्रणाली के फोन का नया अनुभव प्रदान करेगा।’ इसमें एक लाख से अधिक एप्लिकेशन जोड़े जा सकते हैं। इनमें एक्सबाक्स लाइव, नोकिया म्यूजिक, नोकिया ड्राइव और नोकिया मैप आदि शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 21:36

comments powered by Disqus