Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 18:28

हेलसिंकी/ नई दिल्ली : टेलीफोन उपकरण बनाने वाली नोकिया सीमेंस नेटवर्क्स ने कहा है कि वह आने वाले समय में 17,000 छंटनियां करेगी।
कंपनी ने कहा है कि 2013 के अंत तक लागत में एक अरब यूरो की कमी लाने के लिए वह यह कदम उठा रही है।
नोकिया तथा जर्मन कंपनी सीमेंस की यह संयुक्त उद्यम फर्म कड़े व्यापारिक हालात से दोचार हो रही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 12:35