Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 16:05
नई दिल्ली : देश की नौ सबसे मूल्यवान कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 64,964 करोड़ रुपये बढ़ा, जिसमें बड़ा योगदान आईटीसी तथा टीसीएस का रहा है। आलोच्य सप्ताह में कोल इंडिया को छोड़कर शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा।
एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 18,925 करोड़ रुपये बढ़कर 2,80,278 करोड़ रुपये हो गया और वह इस लिहाज से सबसे फायदे में रही।
आईटी कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण आलोच्य सप्ताह में 13,485 करोड़ रुपये बढ़कर 2,91,165 करोड़ रुपये जबकि एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 8,991 करोड़ रुपये बढ़कर 1,57,731 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,210 करोड़ रुपये बढ़कर 1,67,155 करोड़ रु, आईसीआईसीआई बैंक का 4,448 करोड़ रपये बढ़कर 1,34,802 करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 3,969 करोड़ रुपये बढ़कर 2,63,214 करोड़ रुपये तथा ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 3,636 करोड़ रुपये बढ़कर 2,80,919 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 3,179 करोड़ रुपये बढ़कर 1,35,117 करोड़ रुपये तथा इन्फोसिस का 3,121 करोड़ रुपये बढ़कर 1,35,643 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 9,064 करोड़ रुपये घटकर 1,91,764 करोड़ रुपये रह गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दस शीर्ष कंपनियों में टीसीएस के बाद क्रमश: ओएनजीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक का नंबर आता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 12, 2013, 16:05