नौकरशाहों की यात्रा का ब्यौरा हुआ ऑनलाइन

नौकरशाहों की यात्रा का ब्यौरा हुआ ऑनलाइन

नई दिल्ली : प्रशासन में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने अपने अधिकारियों की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रा का ब्यौरा आनलाइन उपलब्ध करा दिया। विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए ब्यौरे के मुताबिक, अधिकारियों ने पिछले साल अक्तूबर और दिसंबर के बीच स्विट्जरलैंड, ज्यूरिख और कुआलालंपुर जैसे स्थानों की यात्रा में 5.30 करोड़ रुपये खर्च किए।

मंत्रियों और अन्य अधिकारियों द्वारा की गई आधिकारिक यात्राओं के बारे में आरटीआई कानून के तहत जानकारी के लिए केंद्र सरकार के विभागों के पास बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने खुद अपनी ओर से यह पहल की। विभाग ने पिछले साल सितंबर में सभी मंत्रालयों को मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई विदेशी एवं घरेलू यात्राओं का ब्योरा सार्वजनिक करने को कहा था।

वेबसाइट पर डाले गए ब्योरे के मुताबिक, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा स्विट्जरलैंड, ज्यूरिख, रोम, पेरिस, न्यूयार्क, वाशिंगटन और कुआलालंपुर की 18 विदेश यात्राएं की गईं। वहीं इस दौरान विभिन्न उद्देश्यों से अधिकारियों द्वारा 8 घरेलू यात्राएं की गईं। आईएएस अधिकारियों एवं मंत्रालय के कर्मचारियों ने अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर 5.25 करोड़ रुपये और घरेलू यात्राओं पर 4.8 लाख रुपये खर्च किए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 15:56

comments powered by Disqus