न्यू इंडिया एश्योरेंस का प्रीमियम लक्ष्य 15,000 करोड़ रुपए

न्यू इंडिया एश्योरेंस का प्रीमियम लक्ष्य 15,000 करोड़ रुपए

न्यू इंडिया एश्योरेंस का प्रीमियम लक्ष्य 15,000 करोड़ रुपए कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस ने चालू वित्त वर्ष के लिए 15,000 करोड़ रुपए प्रीमियम संग्रह का लक्ष्य रखा है।

न्यू इंडिया एश्योरेंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी श्रीनिवासन ने संवाददाताओं से कहा ‘पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का प्रीमियम संग्रह 12,500 करोड़ रुपए रहा जिसमें से 2,500 करोड़ रुपए विदेश से आएंगे। चालू वित्त वर्ष में हमने 15,000 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है जिसमें से 3,000 करोड़ रुपए विदेश से आयेंगे।’

उन्होंने शुक्रवार शाम कहा कि न्यू इंडिया वृद्धि के लिए कापरेरेट और खुदरा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेगा। खुदरा क्षेत्र का फायदा उठाने के लिए कंपनी और 20,000 एजेंट नियुक्त करेगी। वर्तमान में उसके एजेंटों की संख्या 50,000 है। वर्ष 2015 तक कंपनी के पास एक लाख एजेंट होंगे।

श्रीनिवासन ने कहा कि कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र में कारोबार का फायदा उठाने के लिए कंपनी देश भर में छोटे दफ्तर खोलेगी। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया देश की साधारण बीमा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है जिसकी बाजार हिस्सेदारी 15.5 प्रतिशत है। कंपनी की 22 देशों में उपस्थिति है। अब कंपनी म्यांमार, कनाडा और कतर पर नजर लगाये हुये है।

उत्तराखंड आपदा में कंपनी को 100 करोड़ रुपए के दावे मिले हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 18:57

comments powered by Disqus